ग्रेटर नोएडा में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा स्थित वैनिश मॉल में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


 


एसपी देहात रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को बीटा-2 थाना में एक सूचना प्राप्त हुई थी कि वैनिश मॉल में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने देर रात मॉल में छापा मारकर हुक्का बार को सील कर दिया और मौके पर मौजूद तीन संचालक को हिरासत में ले लिया गया। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मौके से कुछ छात्र छात्राओं को भी हिरासत में लिया गया था। जिनको आवश्यक निर्देश देकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


एसपी देहात ने बताया कि बुधवार को जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी, उसके बाद उनके निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ।



Popular posts
कोरोना वायरस के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की तैयारी में मोदी सरकार,सोनिया,मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं से की बात
गाजियाबाद के कौशांबी में रहने वाले एक चिकित्सक को कोरोना वायरस की हुई पुष्टि परिवार के लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए
Image
ट्रोनिका थाना पुलिस 50 परिवार के लिए बनी फरिश्ता।
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी को जन जन तक पहुंचा कर नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं: वीरेंद्र यादव एडवोकेट
देश के उन गरीबों का भी ध्यान रखा जाए जो गरीबी सूची से बाहर हैं उन लोगों को सही समय पर मदद पहुंचाई जाए सरकार इस ओर भी ध्यान दें: निर्मल सिंह नामधारी