काजोल की ज़िंदगी में अगर अजय देवगन नहीं होते, तो क्या शाहरुख़ ख़ान से होती उनकी शादी?

एक फ़ैन ने काजोल से सवाल पूछते हुए पूछ डाला कि ''अगर आप अजय देवगन से नहीं मिलतीं, तो क्या शाहरुख़ ख़ान से शादी करतीं''। फ़ैन ने काजोल को ये भी याद दिलाया कि उन्हें हर सवाल का जवाब देना है, मतलब जो भी हो जवाब देना ही पड़ेगा।



 


बॉलीवुड जोड़ियों में काजोल-शाहरुख़ का नाम सबसे ऊपर रहता है। 90 के दशक की ये जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है, जिसे दर्शक कभी भी पर्दे पर देखने के लिये बेताब रहते हैं। दोनों ही स्टार्स ने साथ में बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं और आगे भी इनके फ़ैंस को इनसे काफ़ी उम्मीदें हैं। आज एक बार फिर से ये जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी वजह है शाहरुख़ को लेकर काजोल का दिया गया लाजवाब जवाब। 


यूं तो फ़ैंस अकसर ही सोशल मीडिया पर कालोज की तस्वीरें देखते रखते हैं। पर इस बार काजोल ने फै़ंस से उनसे मनचाह सवाल पूछने को कहा। अब लोगों की फ़ेवरेट अभिनेत्री ने सबको सवाल पूछने का मौका दिया था। ऐसे में भला सब पीछे कैसे हटते। एक फ़ैन ने काजोल से सवाल पूछते हुए पूछ डाला कि 'अगर आप अजय देवगन से नहीं मिलतीं, तो क्या शाहरुख़ ख़ान से शादी करतीं'। फ़ैन ने काजोल को ये भी याद दिलाया कि उन्हें हर सवाल का जवाब देना है, मतलब जो भी हो जवाब देना ही पड़ेगा। 


काजोल ने भी वादा निभाते हुए फ़ैन के सवाल का मज़ेदार जवाब दिया। काजोल ने जवाब में कहा, 'क्या उस आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए था।'

सवालों का सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक फ़ैन ने शाहरुख़ के बारे में सवाल पूछते हुए लिखा कि वो शाहरुख के साथ दोबारा फ़िल्मों में कब दिखाई देंगी? इस सवाल पर काजोल का जवाब था कि इस बारे में वो शाहरुख़ ख़ान से पूछ लें। 

इसके बाद काजोल के एक दूसरे फ़ैन ने ये जानना चाह कि वो बतौर बतौर को-एक्टर अजय देवगन या शाहरुख खान में से किसे चुनना पसंद करेंगी। इस पर अभिनेत्री कहती हैं कि ये तो हालातों पर निर्भर करता है. कुल मिला कर देखा जाये, तो काजोल ने बहुत ही समझदारी से जवाब दिया. काजोल के जवाब से शाहरुख़ या अजय देवगन में से कोई भी नाराज़ नहीं हो सकता। 

अगर काजोल के वर्कफ़्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही तानाजी में नज़र आने वाली हैं।  इस फ़िल्म में उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों के ही फ़ैन इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे अब यहां सवाल ये है कि क्या अगर शाहरुख काजोल को प्रपोज़ करते, तो वो हां कर देते। साभार


Popular posts
कोरोना वायरस के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की तैयारी में मोदी सरकार,सोनिया,मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं से की बात
गाजियाबाद के कौशांबी में रहने वाले एक चिकित्सक को कोरोना वायरस की हुई पुष्टि परिवार के लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए
Image
ट्रोनिका थाना पुलिस 50 परिवार के लिए बनी फरिश्ता।
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी को जन जन तक पहुंचा कर नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं: वीरेंद्र यादव एडवोकेट
देश के उन गरीबों का भी ध्यान रखा जाए जो गरीबी सूची से बाहर हैं उन लोगों को सही समय पर मदद पहुंचाई जाए सरकार इस ओर भी ध्यान दें: निर्मल सिंह नामधारी